एक ही स्थल पर मिलेंगी आधार, आयुष्मान, राशन कार्ड सहित 17 आवश्यक सेवाएं…
नारायणपुर, 13 जून।
जनजातीय समुदायों के सर्वांगीण विकास और शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले में 15 जून से 30 जून 2025 तक जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में ग्रामीणों को एक ही स्थल पर 17 आवश्यक सेवाएं सुलभ कराई जाएंगी।
विशेष पिछड़ी जनजातियों को मिलेगा विशेष लाभ
यह अभियान विशेष रूप से अबूझमाड़िया जैसे विशेष पिछड़ी जनजातियों (PVTG) के कल्याण को केंद्र में रखकर संचालित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना के तहत चल रही गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने हेतु यह पहल की गई है।
अभियान के अंतर्गत नारायणपुर जिले के 138 ग्रामों को चिन्हित किया गया है, जिनमें नारायणपुर विकासखण्ड के 58 और ओरछा विकासखण्ड के 80 ग्राम शामिल हैं। शिविरों में आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता जैसी प्रमुख सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही सिकलसेल की जांच और इस संबंध में जागरूकता भी अभियान का हिस्सा रहेगी।
10 क्लस्टरों में होगा शिविरों का संचालन
जिले को 10 क्लस्टरों में विभाजित कर प्रत्येक क्लस्टर के मुख्य ग्रामों—एड़का, बड़ेजम्हरी, बेनूर, रेमावंड (गोहड़ा), धौड़ाई, पालकी, कोहकामेटा, ओरछा, कोडोली उर्फ कस्तूरमेटा एवं सोनपुर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों में गैर-शासकीय संगठनों, सामान्य सेवा केन्द्रों (CSC) एवं विभिन्न विभागों की सहभागिता से सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कलेक्टर ने की ग्रामवासियों से सहभागिता की अपील
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के मार्गदर्शन में शिविरों की कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
शिविरों का आयोजन माननीय प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, नगरीय निकाय एवं जिला प्रशासन की सक्रिय सहभागिता में किया जाएगा।