ग्राम जड्डा–मरकुड़ पगडंडी मार्ग पर हुए विस्फोट में हुई थी एक ग्रामीण की मौत, एक घायल…
नारायणपुर। थाना कोहकामेटा पुलिस को नक्सली गतिविधियों पर करारी चोट पहुंचाते हुए बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम जड्डा–मरकुड़ की पहाड़ी पगडंडी मार्ग पर हुए आईईडी विस्फोट मामले में शामिल नक्सल सहयोगी रैनू राम पावे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार किया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 5 अप्रैल 2025 को नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को निशाना बनाने की नीयत से ग्राम जड्डा–मरकुड़ मार्ग पर आईईडी बम लगाया गया था। दुर्भाग्यवश, इस बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था।
इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। नाकाबंदी के दौरान कोहकामेटा पुलिस को एक संदिग्ध युवक मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम रैनू राम पावे पिता मंगतू राम, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम करकाबेड़ा, थाना कोहकामेटा बताया। जांच में सामने आया कि वह पिछले तीन वर्षों से कुतुल एरिया कमेटी के नक्सली संगठन में करकाबेड़ा मिलिशिया का सक्रिय सदस्य था।
पुलिस ने जब रैनू से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तो उसने नक्सल संगठन के लिए काम करना, गांव वालों को उकसाना, पुलिस पार्टी पर हमले की साजिश रचना, रेकी करना और आईईडी प्लांट करने जैसी गंभीर बातों को स्वीकार किया। उसने यह भी खुलासा किया कि उक्त बम विस्फोट की घटना में वह अरुण, रतन, वेशु, नरेश, विजय व अन्य नक्सल सहयोगियों के साथ शामिल था।
कोहकामेटा पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी :
नाम : रैनू राम पावे
पिता : मंगतू राम
उम्र : 32 वर्ष
जाति : माड़िया
निवासी : करकाबेड़ा, थाना कोहकामेटा, जिला नारायणपुर (छ.ग.)
दर्ज अपराध :
कोहकामेटा थाना अपराध क्रमांक 09/2025
भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 103
विस्फोटक अधिनियम की धारा 3, 5
आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27
विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 10, 13(1), 16, 20, 38(2), 39(2)
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है। अन्य सहयोगियों की तलाश भी जारी है।