नारायणपुर।
शहर के मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर महीनों से पसरे गड्ढों की अनदेखी से परेशान नागरिकों की आवाज़ अब छात्र संगठन NSUI ने अनोखे अंदाज़ में उठाई है। मंगलवार को नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर NSUI कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में कमल के फूल और बेशरम के पौधे लगाकर प्रशासन के खिलाफ अनूठा विरोध दर्ज कराया।
जिला अध्यक्ष विजय सलाम ने कहा कि, “जब शासन और प्रशासन को यह गड्ढे नहीं दिखते, तो शायद प्रतीकों के जरिए उनकी आंखें खुलें। यदि आगामी सात दिनों के भीतर मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो NSUI स्वयं चंदा जुटाकर इस सड़क की मरम्मत करवाएगा।”
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना था कि गड्ढे अब केवल खराब सड़कों का संकेत नहीं, बल्कि व्यवस्था में गहराई तक फैले भ्रष्टाचार और उदासीनता का प्रतीक बन चुके हैं।
कमल का फूल सरकार की ओर संकेत करता है, ताकि उसकी नजर यहां पड़े, जबकि बेशरम का पौधा यह दर्शाता है कि जिम्मेदार लोग कितनी बेशर्मी से मूकदर्शक बने बैठे हैं।
नेशनल हाईवे बना कीचड़ का दलदल
बताया जा रहा है कि एनएच 130 डी पर निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। ठेकेदार द्वारा सड़क को खोदकर केवल मुरूम मिट्टी डाल दी गई, जो बारिश के चलते कीचड़ में तब्दील हो गई है। इसका असर आमजन की आवाजाही पर पड़ा है। माइंस की भारी भरकम गाड़ियां, स्कूल बसें और छोटे वाहन रोजाना दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के बीच स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन में ये रहे प्रमुख रूप से शामिल:
- जय वट्टी (प्रदेश महासचिव, NSUI)
- बोधन देवांगन (जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस)
- उमेश कर्मा (पूर्व जिला अध्यक्ष, NSUI)
- खिलेंद्र शोरी, राहुल मांडवी, तरुण, भीष्मा, किसलय देवांगन, कृष्णा देवांगन, प्रकाश देवांगन, अदनान खान, राहुल नाग समेत NSUI के कई कार्यकर्ता
छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन जल्द हरकत में नहीं आया, तो यह आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है।