Thursday, July 17, 2025

स्थायी वारंटी और आदतन अपराधी बीरेंद्र नेताम गिरफ्तार, उप-जेल नारायणपुर भेजा गया

- Advertisement -spot_img
नारायणपुर।

शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाला स्थायी वारंटी और आदतन अपराधी बीरेंद्र नेताम को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उप-जेल नारायणपुर भेज दिया है। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था।

थाना नारायणपुर के अनुसार आरोपी बीरेंद्र नेताम पर अपराध क्रमांक 26/2021 (दिनांक 17 फरवरी 2021) एवं अपराध क्रमांक 28/2021 (दिनांक 01 मार्च 2021) दर्ज हैं, जिसमें उस पर धारा 294, 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे।

बर्थडे पार्टी और शादी समारोह में की थी मारपीट

पहली घटना 17 फरवरी 2021 को श्री रघु भारती के घर आयोजित बर्थडे पार्टी की है, जहाँ बीरेंद्र नेताम शराब के नशे में हल्ला-गुल्ला कर रहा था। जब ऑटो चालक लोकेश नेताम ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने माँ-बहन की अश्लील गालियाँ दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी उसने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।

दूसरी घटना 01 मार्च 2021 को हुई, जब श्री शिवकुमार नेताम के विवाह समारोह में बीरेंद्र नेताम ने सहायक आरक्षक सुकालू राम नेताम के साथ गाली-गलौच और मारपीट की थी। इन मामलों में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस की सतर्कता से हुई गिरफ्तारी

नारायणपुर पुलिस की सतत निगरानी और प्रयासों के चलते आरोपी को पकड़ा गया और स्थायी वारंट के तहत 01 जुलाई 2025 को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह इलाके में दहशत फैलाने वाला माना जाता है।

जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page