Thursday, July 17, 2025

नारायणपुर: 147.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज, कलेक्टर ने दिए सतर्कता के निर्देश

- Advertisement -spot_img

जिले की चारों तहसीलों में अलग-अलग स्तर पर हुई बरसात

नारायणपुर। 01 जुलाई। जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है और अब तक 147.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 जून से 1 जुलाई तक जिले की चारों तहसीलों में अलग-अलग स्तर पर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

जानकारी के मुताबिक तहसीलवार औसत वर्षा इस प्रकार रही—नारायणपुर में 65.7 मिमी, छोटेडोंगर में 30.2 मिमी, ओरछा में 21.8 मिमी तथा कोहकामेटा में 50.8 मिमी।

इधर, बरसात के मौसम को देखते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से वर्षा मापी यंत्रों को दुरुस्त रखने और रोजाना सटीक आंकड़ों की जानकारी संकलित करने को कहा है।

कलेक्टर ममगाईं ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने और निचले इलाकों में निगरानी बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते जरूरी कदम उठाकर किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सकता है।

प्रशासन की ओर से आमजन से भी अपील की गई है कि वे भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित विभागों को तत्काल सूचित करें।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page