खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने खिलाड़ियों को बांटे पदक, दी शुभकामनाएं…
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रायपुर के कोटा स्टेडियम में संपन्न हुआ भव्य समापन समारोह…
रायपुर/नारायणपुर।
स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम, कोटा रायपुर में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का समापन रविवार को भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में नारायणपुर जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, दो रजत एवं एक कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने नारायणपुर के खिलाड़ियों से विशेष रूप से मुलाकात कर उनका मनोबल भी बढ़ाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन श्री जी.एस. बाम्बरा ने की, जबकि आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सौरभ लुनिया, भिलाई इस्पात संयंत्र के ए.जी.एम श्री परमिंदर सिंह, सचिव श्री रवि शंकर धनकर, वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री टी. निंगराज रेड्डी, श्री गौतम गोलछा, श्रीमती रितिका यादव, श्री आदित्य सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।
चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 300 से अधिक खिलाड़ियों एवं 60 से अधिक कोच एवं मैनेजर ने हिस्सा लिया। दुर्ग जिला ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि रायपुर टीम रनरअप एवं धमतरी टीम सेकंड रनरअप घोषित हुई।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुल 22 विभिन्न इवेंट्स में स्पर्धाएं संपन्न हुईं, जिनमें 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, रिले रेस व अन्य ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स शामिल थे।
टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर श्री आशीष जायसवाल ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के बैनर तले सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें खिलाड़ियों की संख्या, तकनीकी प्रबंध एवं खेल भावना को देखते हुए यह आयोजन एक मिसाल बनकर उभरा।
नारायणपुर के लिए यह उपलब्धि प्रेरणास्पद मानी जा रही है, जहां सीमित संसाधनों के बावजूद जिले के होनहार एथलीटों ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।