नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डीआरजी व ओरछा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई..
नारायणपुर, 10 जून 2025।
फरवरी 2024 में थाना ओरछा क्षेत्र के ओरछा बाजार में हुई इकबाल मियां की नृशंस हत्या के मामले में संलिप्त एक और माओवादी आरोपी को नारायणपुर पुलिस और डीआरजी बल ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुधू कोर्राम पिता मासा कोर्राम (28 वर्ष), निवासी मरकाबेड़ा पारदाभट, थाना ओरछा के रूप में हुई है। पुलिस को यह सफलता 8 जून 2025 को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर मिली, जिसके बाद आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाने लाया गया।
पूछताछ के दौरान सुधू कोर्राम ने इकबाल मियां की हत्या में अपने साथियों शिवू, आयतु और अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर शामिल होने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि यह हत्या इन्द्रावती एरिया कमेटी के माओवादी कमांडरों के निर्देश पर की गई थी। वह ग्राम जनमिलिशिया का सक्रिय सदस्य था और पुलिस पार्टी की रेकी, आईईडी लगाना, बोबी ट्रैप व कुकर बम तैयार करना जैसे कार्यों में भी संलिप्त रहा है।
आरोपी द्वारा अपराध कबूल किए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में इससे पूर्व भी दो माओवादी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हें पहले ही न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपीः
सुधू कोर्राम, पिता मासा कोर्राम, उम्र 28 वर्ष, जाति माड़िया, निवासी मरकाबेड़ा पारदाभट, थाना ओरछा, जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ़)
आपराधिक प्रकरणः
थाना ओरछा, अपराध क्रमांक 04/2024, धारा 302, 34 भादंवि।
कार्रवाई में शामिल बलः
इस सफलता में थाना ओरछा पुलिस एवं डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम की सराहना करते हुए इसे माओवादी नेटवर्क पर प्रहार की दिशा में अहम कदम बताया है।
यह कार्रवाई जिले में माओवादी गतिविधियों पर लगातार कसते शिकंजे का संकेत है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या सुरक्षा बलों को दें।