आईटीबीपी और नारायणपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अमदई एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य था आरोपी…
नारायणपुर, 11 जून 2025।
जिले के नक्सल प्रभावित थाना छोटेडोंगर क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आईईडी विस्फोट और फायरिंग की घटना में शामिल एक सक्रिय नक्सल सहयोगी बल्ली उर्फ बली सलाम (39 वर्ष) को नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी बल ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना छोटेडोंगर और आईटीबीपी कैम्प कड़ेमेटा से संयुक्त पुलिस पार्टी गश्त और सर्चिंग के लिए ग्राम गोमटेर-बेचा की ओर रवाना हुई थी। इसी दौरान गोमटेर के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। घेराबंदी कर पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम बल्ली उर्फ बली सलाम पिता स्व. रामदेर सलाम, निवासी गोमटेर, थाना छोटेडोंगर बताया।
पकड़े गए आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। बल्ली ने बताया कि वह पिछले 7 वर्षों से अमदई एरिया कमेटी के अंतर्गत आदेरबेड़ा जनताना सरकार का अध्यक्ष रहा है और क्षेत्र में नक्सली विचारधारा फैलाने, आईईडी ब्लास्ट की योजना बनाने, पुलिस पर हमले, और रेकी जैसे कार्यों में सक्रिय रहा है।
बल्ली ने यह भी स्वीकार किया कि दिनांक 21 फरवरी 2025 को ग्राम तोयामेटा में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों पर हुए बम विस्फोट और गोलीबारी की घटना में वह शामिल था, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। वह इस हमले को नक्सली संगठन के सदस्यों रेनू, महेश, महादेव, बानसिंह व अन्य के साथ मिलकर अंजाम दे चुका है। वर्तमान में इन सभी की तलाश जारी है।
गिरफ्तार बल्ली सलाम पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उसके खिलाफ थाना छोटेडोंगर में अपराध क्रमांक 04/2025, भारतीय दंड संहिता की धाराएं 121(1), 132, 109, 221, तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
बल्ली उर्फ बली सलाम, पिता स्व. रामदेर सलाम, उम्र 39 वर्ष, जाति गोंड़, निवासी ग्राम गोमटेर, थाना छोटेडोंगर, जिला नारायणपुर (छ.ग.)
कार्रवाई में योगदान:
इस पूरी कार्रवाई में थाना छोटेडोंगर पुलिस एवं आईटीबीपी बल की विशेष भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम को साहसिक कार्रवाई के लिए बधाई दी है और कहा कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान और तेज किया जाएगा।
यह कार्रवाई जिले में नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल सुरक्षा बलों को दें।