राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी: रेलवे और बंगाल ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
नारायणपुर, 19 दिसंबर 2024 – राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में 19 दिसंबर को ग्रुप-B के अंतिम दो लीग मैच खेले गए, जिसमें रेलवे और पश्चिम बंगाल ने जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
सुबह 9 बजे खेले गए पहले मैच में रेलवे ने पंजाब को 10-0 से हराया। इस शानदार जीत के साथ रेलवे ने ग्रुप-B से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच के पहले हाफ में रेलवे ने 7 गोल किए और दूसरे हाफ में 3 गोल करके 10-0 से जीत दर्ज की। इस मैच में रेलवे की जर्सी नंबर 9 की खिलाड़ी युमनाम कमला देवी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ग्रुप-B के दूसरे मैच में पश्चिम बंगाल ने हरियाणा को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच के 44वें मिनट में बंगाल की कप्तान संगीता बस्फोर ने एकमात्र गोल किया, जिससे टीम को विजय प्राप्त हुई। संगीता को भी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
21 दिसंबर, शनिवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में मणिपुर और रेलवे का सामना सुबह 10 बजे होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोपहर 2 बजे भिड़ेंगे।