Tuesday, July 8, 2025

योग स्वस्थ समाज का आधार है, इसे जीवन का हिस्सा बनाएं – वनमंत्री केदार कश्यप

- Advertisement -spot_img

“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर नारायणपुर में भव्य योग उत्सव का आयोजन, मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों और सैकड़ों नागरिकों ने किया योगाभ्यास…

नारायणपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर शुक्रवार को नारायणपुर के बायोडायवर्सिटी पार्क में एक भव्य सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” (Yoga for One Earth, One Health) रही, जिसके माध्यम से पर्यावरण, समाज और व्यक्ति—तीनों के स्वास्थ्य पर एकीकृत सोच की अभिव्यक्ति की गई।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता, कौशल विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रधानमंत्री का संदेश और योग का महत्व

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस पर आमजन के नाम संदेश के वाचन से हुई, जिसे मंत्री केदार कश्यप ने उपस्थितजनों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,

“योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी प्रयासों से वैश्विक पहचान मिली है। यह केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवन पद्धति है जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करती है।”

मंत्री कश्यप ने आगे कहा कि,

“योग न केवल व्यक्ति के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए कल्याणकारी है। यह स्वस्थ जीवन, मानसिक शांति और सामाजिक समरसता का आधार है। हमें इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ, स्वच्छ और व्यसनमुक्त समाज की ओर अग्रसर होना चाहिए।”

बच्चों से बुज़ुर्गों तक सबने किया योग

योग सत्र में उपस्थितजनों को प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा ताड़ासन, कटिचक्रासन, सेतुबंधासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, हलासन, बज्रासन, उष्ट्रासन जैसे योगासन करवाए गए। इसके साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, और भ्रामरी जैसे प्राणायाम भी कराए गए।
प्रशिक्षकों ने प्रत्येक आसन और प्राणायाम के स्वास्थ्य संबंधी लाभों की जानकारी दी, जिससे लोगों में योग के प्रति जागरूकता और उत्सुकता दोनों बढ़ी।

योग संकल्प और पर्यावरण संरक्षण

योग सत्र के पश्चात मंत्री केदार कश्यप ने सभी उपस्थित जनों को योग संकल्प की शपथ दिलाई। उन्होंने आह्वान किया कि “हर व्यक्ति रोज़ 30 मिनट योग अपनाकर स्वयं और समाज को स्वस्थ बना सकता है।”

इसके पश्चात वनमंत्री कश्यप ने बायोडायवर्सिटी पार्क में कटहल का पौधरोपण किया और संबंधित अधिकारियों को पार्क की निरंतर देखरेख और हरियाली बनाए रखने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी पौधारोपण में भाग लिया।

गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर जिले की प्रमुख हस्तियां और अधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें

  • जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम,
  • नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल,
  • सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम,
  •  संध्या पवार,
  •  प्रताप मंडावी,
  •  गौतम एस गोलछा 
  • कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं,
  • पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार,
  • डीएफओ शशिगानंदन के.,
  • सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो,
  • एसडीएम गौतमचंद पाटिल,
    सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों और नागरिकों ने भाग लिया।
- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

14:17