प्रभात कुमार का हुआ स्थानांतरण, पुलिस विभाग ने दी भावभीनी विदाई
नारायणपुर, 8 जुलाई।
जिले में पुलिस महकमे में प्रशासनिक फेरबदल के तहत मंगलवार को रॉबिनसन गुड़िया ने नारायणपुर के 23वें पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया। प्रभात कुमार का स्थानांतरण विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय, अटल नगर (नवा रायपुर) कर दिया गया है।
रॉबिनसन गुड़िया 2020 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे 15 फरवरी 2024 से नारायणपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) के पद पर कार्यरत थे। शासन के आदेशानुसार उन्हें जिले की कमान सौंपी गई है।
पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर एसपी कार्यालय परिसर में गरिमामय वातावरण रहा। नवपदस्थ एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने पूर्व एसपी प्रभात कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा, संजय महादेवा, सुशील नायक सहित उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक केसरी, लौकेश बंसल, मनोज मंडावी, डॉ. प्रशांत देवांगन, आशीष नेताम, अरविंद किशोर खलखो, कुलदीप बंजारे, अमृता पैकरा, रक्षित निरीक्षक सोनू वर्मा और मोहसिन खान सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं जवान मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक स्तर पर हुए इस बदलाव को जिले की कानून व्यवस्था के नए दृष्टिकोण और रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।