अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग में भुना को हराकर आरकेएम फाइनल राउंड में प्रवेश…
नारायणपुर, 5 अप्रैल 2025 – रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा आयोजित अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग के ग्रुप-जे के अंतिम लीग मैच में आरकेएम फुटबॉल अकादमी नारायणपुर ने भुना फुटबॉल क्लब, हरियाणा को 1-0 से हराकर फाइनल राउंड में स्थान हासिल किया। यह मैच 5 अप्रैल, शनिवार को सुबह 7:30 बजे खेला गया था।
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। दूसरे हाफ के 80वें मिनट में आरकेएम के कमलेश ने एक शानदार गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही रामकृष्ण मिशन आश्रम की टीम ग्रुप-जे में दोनों लीग मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर रही और फाइनल राउंड में प्रवेश करने में सफल रही।
आपको बता दें कि पूरे भारत में एआईएफएफ के तत्वावधान में अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग 12 ग्रुपों में आयोजित हो रही है, जिसमें लगभग 70 टीमें भाग ले रही हैं। हर ग्रुप से टॉप करने वाली 12 टीम सीधे फाइनल राउंड में प्रवेश करेंगी, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली 12 टीमों के बीच क्वालीफाई राउंड खेले जाएंगे, जिसमें से 4 टीमों को फाइनल राउंड में शामिल किया जाएगा। इस प्रकार, फाइनल में 16 टीमें खेलेंगी।
इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. गांधी, उप-महासचिव श्री मोहनलाल, आश्रम के सचिव महाराज, नारायणपुर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक उसेण्डी और अन्य अधिकारियों ने बच्चों और कोच को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।