नक्सल गढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में डंप सामग्री बरामद…
नारायणपुर, 11 अप्रैल । नारायणपुर जिले के थाना सोनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आदनार-वट्टेकाल के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) नारायणपुर की टीम ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में नक्सली डंप सामग्री बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 अप्रैल को कैम्प मसपूर से डीआरजी बल एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना हुआ था। यह क्षेत्र नक्सल गतिविधियों की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। 10 अप्रैल को आदनार-वट्टेकाल के बीच जंगल-पहाड़ी में सर्चिंग गश्त के दौरान सुरक्षाबलों को 2-3 स्थानों पर छिपाकर रखी गई नक्सली सामग्री मिली।
बरामद सामग्री में 06 डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, 03 बंडल बिजली वायर, 08 नग नक्सली वर्दी, दवाइयां, टिफिन बॉक्स, नक्सल साहित्य, जूते और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं। यह सभी सामान नक्सलियों के दैनंदिन इस्तेमाल में लाए जाने की आशंका है।
इस सफल कार्रवाई में नारायणपुर डीआरजी की विशेष भूमिका रही। सुरक्षाबलों की इस मुस्तैदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नक्सलियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क और सक्रिय हैं।
प्रशासन ने सुरक्षाबलों के इस साहसिक अभियान की सराहना की है और कहा है कि इस तरह की कार्यवाहियों से क्षेत्र में शांति स्थापना के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।