मनोरंजन

हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, ‘अघोरी महाकाल’ और ‘बाहुबली हनुमान’ की झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र

नारायणपुर, नगर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। श्री श्री हनुमान मंदिर समिति, पुराना बस स्टैंड नारायणपुर द्वारा 12 अप्रैल दिन शनिवार को एक दिवसीय आयोजन की भव्य तैयारियाँ की गई हैं।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में प्रातः ब्रह्ममुहूर्त से धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत होगी। मंदिर पुजारी द्वारा हनुमान जी का तीर्थजल स्नान, अभिषेक, पूजन और आरती की जाएगी। इसके उपरांत अष्टक बजरंग वंदना का पाठ कर विधिपूर्वक चोला अर्पण किया जाएगा। साथ ही दिनभर अखंड सुंदरकांड पाठ, हवन पूजन का आयोजन भक्तों की सहभागिता में किया जाएगा।

हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य आकर्षण शाम को निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा रहेगी, जो शाम 6 बजे से श्री श्री हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में ‘अघोरी महाकाल’ और ‘बाहुबली हनुमान’की जीवंत झांकियाँ नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र होंगी।

शाम की संध्याबेला में श्रद्धालु दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान हनुमान को अर्पित करेंगे, जिसके पश्चात महाआरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालु नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस पुण्य अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें और हनुमान जी की कृपा के पात्र बनें।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page