शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल में टेलीकॉम सेक्टर इंटर्नशिप के तहत छात्रों को वितरित किए गए प्रमाणपत्र…
भाटपाल, 11 अप्रैल: शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल में राज्य माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत टेलीकॉम सेक्टर में इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में कक्षा 11वीं के 19 और 12वीं के 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया और सफलतापूर्वक 10 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण किया।
यह प्रशिक्षण 23 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच लोक सेवा केंद्र, भाटपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वोकेशनल ट्रेनर चोवालाल देवांगन और विद्यालय के प्राचार्य पी.एस. पात्र के मार्गदर्शन में हुआ। विद्यार्थियों को डिजिटल सेवा, आधार कार्ड, पेंशन, पैन कार्ड, ऑनलाइन फॉर्म भरना, प्रिंटिंग, फोटो कॉपी, कंप्यूटर, इंटरनेट, व्यापार, ग्राहक सेवा, सीआरएम तकनीक, जीवन उपयोगी कौशल और व्यवहार कुशलता जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी व्यवहारिक जानकारी और कौशल प्रदान करना था, जिससे वे पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार या स्वरोजगार की दिशा में सशक्त कदम बढ़ा सकें। प्रमाणपत्र वितरण के अवसर पर विद्यार्थियों में खासा उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान बीसी देहारी, कुलेश्वर नेताम, अनुज साहू, आशीष कुमार साहू, आर.के. देवांगन, कीर्ति तिवारी, गोदावरी देहारी, अंजली मंडावी, पुष्पा साहू और रेवती नेताम सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
विद्यालय प्रशासन और प्रशिक्षकों द्वारा इस पहल की सराहना की गई, जो ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को नई दिशा और अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रही है।