Wednesday, April 16, 2025

स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप: गतविजेता दिल्ली की जबरदस्त शुरुआत

- Advertisement -spot_img

स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप: गतविजेता दिल्ली की जबरदस्त शुरुआत, दादरा व नगर हवेली को 14-0 से हराया…

नारायणपुर, 11 अप्रैल: स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में गतविजेता दिल्ली ने अपने खिताब बचाव अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में खेले गए ग्रुप-एफ के पहले मुकाबले में दिल्ली ने दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव को 14-0 से करारी शिकस्त दी।

दिल्ली की तरफ से दस अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे। मुकाबले की शुरुआत दूसरे मिनट में ही मोइरंगथेम सिंह के गोल से हुई, जिसके बाद पांचवें मिनट में लैशराम मैतेई ने स्कोर दोगुना कर दिया। मैच में मेइतेई और आदित्य अधिकारी ने हैट्रिक लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। मेइतेई ने 11वें, 58वें और एक अन्य मौके पर गोल कर हैट्रिक पूरी की, वहीं आदित्य ने 22वें, 45वें और पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल दागे।

दूसरे हाफ में अमन, संखिल तुइशांग, सचिन, निशान लोपचन और मोहम्मद ऐश ने भी स्कोर शीट पर अपना नाम दर्ज कराया और दिल्ली को एकतरफा जीत दिलाई।

शनिवार, 12 अप्रैल के ग्रुप-ई मुकाबले:

  • उत्तराखंड बनाम चंडीगढ़ – सुबह 7:30 बजे
  • पांडिचेरी बनाम तेलंगाना – शाम 4:15 बजे

दिल्ली की इस धमाकेदार जीत ने टूर्नामेंट की शुरुआत को रोमांचक बना दिया है और टीम ने यह साफ कर दिया है कि वह इस बार भी खिताब जीतने की पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

04:19