Wednesday, April 16, 2025

स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का नारायणपुर से हुआ भव्य आगाज़

- Advertisement -spot_img

तेलंगाना और उत्तराखंड के बीच हुआ उद्घाटन मैच, देशभर की 35 टीमें लेंगी हिस्सा…

नारायणपुर, 10 अप्रैल 2025।
छत्तीसगढ़ के छोटे से जिले नारायणपुर में खेल भावना की बड़ी उड़ान देखने को मिली, जब रामकृष्ण मिशन आश्रम के मैदान में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच तेलंगाना और उत्तराखंड के बीच खेला गया, जो दोनों टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद बिना गोल के बराबरी पर समाप्त हुआ। सुबह 7:30 बजे से शुरू हुए इस मैच को देखने के लिए लगभग 1500 दर्शक मैदान में उपस्थित रहे।

देशभर की 35 टीमें करेंगी मुकाबला
यह प्रतियोगिता भारत की प्रमुख फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक बन गई है, जिसमें देशभर की 35 टीमें भाग ले रही हैं। चैंपियनशिप के दूसरे मुकाबले में चंडीगढ़ और पॉन्डिचेरी की टीमें शाम 4:15 बजे आमने-सामने होंगी।

भव्य स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन
9 अप्रैल को आयोजित स्वागत समारोह में पहले चरण की 7 टीमों – आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, दादरा नगर हवेली, चंडीगढ़, तेलंगाना और पॉन्डिचेरी – का पारंपरिक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर-इनचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलूड़ मठ के स्वामी पूर्णानंद जी ने की।

विशिष्ट अतिथियों में रहे शामिल:

अरुण कुमार, सीजीएम, रावघाट माइन्स, सहीराम जाखड़, डीजीएम, खेल विभाग, मोहनलाल, सहायक महासचिव, छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ, अनुपम बिष्ट, जीएम, रावघाट माइन्स, श्रीमती रमशिला नाग(पार्षद) अशोक उसेण्डी व अजित मेनन, जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारी, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के विनोद जी, दिनेश नायर और संदीप नंद सहित 20 रेफरी और अधिकारीगण सभी खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर्स और अधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों का होगा चयन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए
इस चैंपियनशिप के माध्यम से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा भारत की अंडर-23 राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनकर्ता मंडल पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे।

खेल इतिहास पर आधारित चित्रमय रिपोर्ट का विमोचन
गत वर्ष हुए चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं पर आधारित चित्रमय रिपोर्ट का विमोचन भी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में आशा व्यक्त की कि “नारायणपुर और अबूझमाड़ क्षेत्र के बच्चे आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मंचों पर छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन करेंगे।”

रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव महाराज ने स्वागत भाषण दिया और विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, प्रशिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

04:37