नारायणपुर, 23 अप्रैल 2025। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 45वीं वाहिनी द्वारा आज नारायणपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नेलांगुर में एक नई कंपनी ऑपरेटिंग बेस (COB) की स्थापना की गई। यह COB छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर कुतुल एक्सिस की अंतिम चौकी के रूप में कार्य करेगी, जिससे इस संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा बलों की पकड़ और उपस्थिति और अधिक मजबूत हो सकेगी।
इस अवसर पर सेक्टर मुख्यालय भुवनेश्वर के उपमहानिरीक्षक राणा युद्धबीर सिंह संधू, 45वीं वाहिनी के कमांडेंट राजीव गुप्ता, 41वीं वाहिनी के कमांडेंट नरेंद्र सिंह और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (IPS) विशेष रूप से उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिकारियों ने COB की रणनीतिक उपयोगिता को रेखांकित करते हुए इसे नक्सल विरोधी अभियानों में एक निर्णायक और दूरदर्शी कदम बताया।
COB की स्थापना से अब सुरक्षाबलों को दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों तक निर्बाध पहुंच मिल सकेगी। इससे न केवल नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा, बल्कि प्रशासन और विकास कार्यों को भी मजबूती मिलेगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अब उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, जल एवं संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा। यह COB न केवल सुरक्षा का केंद्र बनेगी, बल्कि स्थानीय विकास और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी सहायक सिद्ध होगी।
ITBP की यह पहल सरकार के उस संकल्प को मजबूती प्रदान करती है, जिसके तहत हर अंतिम व्यक्ति तक शांति, सुरक्षा और विकास पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नेलांगुर COB, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक पहुंच की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।