बौद्धिक संपदा अधिकारों पर ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…
नारायणपुर. शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) पर एक दिवसीय ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार, 28 अप्रैल को गूगल मीट के माध्यम से किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन पेटेंट, डिजाइन एवं ट्रेडमार्क महानियंत्रक कार्यालय, नई दिल्ली के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्नातकोत्तर स्तर के लगभग 60 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। मुख्य वक्ता के रूप में पेटेंट एवं ट्रेडमार्क विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बौद्धिक संपदा के विविध पहलुओं—पेटेंट, ट्रेडमार्क, डिजाइन पंजीकरण एवं फाइलिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें विषय की गहराई से अवगत कराया।
मुख्य वक्ता का स्वागत रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित श्रीवास्तव ने किया। प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विभाग को बधाई दी तथा भविष्य में अन्य विभागों को भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के अंत में आईक्यूएसी समन्वयक राजेंद्र कुमार यादव ने डॉ. सिंह का आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने में अतिथि व्याख्याता विजय लाल तिवारी, ऋषभ पूरी गोस्वामी, कल्पना कुंभकार, खुशबू साहू, हंसराज भासगौरी, अनिरुद्ध कुशवाहा एवं भाग्यवान यदु की अहम भूमिका रही।