फड़मुंशी और संग्राहक पहुंचे कलेक्ट्रेट, तेंदूपत्ता भुगतान और मानदेय बढ़ोतरी की मांग…
नारायणपुर. तेंदूपत्ता फड़मुंशी और संग्राहकों ने सोमवार को नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने सरकार से सालाना मानदेय बढ़ाने और बकाया भुगतान की मांग की।
फड़मुंशियों ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में सालाना 25 हजार रुपये मानदेय देने का वादा किया था, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बाद भी यह वादा अधूरा है। वर्तमान में उन्हें केवल 7200 रुपये सालाना मानदेय दिया जा रहा है, जिससे गुजारा करना मुश्किल हो रहा है।
“सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए। इतने कम पैसे में पूरे साल कैसे जीवन यापन करें?”
— एक फड़मुंशी की पीड़ा
वहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों ने बताया कि उन्हें पिछले एक वर्ष से पत्तों का भुगतान नहीं मिला है। बार-बार बैंक और विभाग के चक्कर लगाने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। संग्राहकों ने नगद भुगतान की मांग की ताकि समय पर घर की जरूरतें पूरी की जा सकें।
“बैंक के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं। अब नगद भुगतान ही एकमात्र उपाय है,”
— एक संग्राहक
ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान मोर्चा के अध्यक्ष रूपजी और ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि तेंदूपत्ता संग्राहकों और फड़मुंशियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए।
“जिनके श्रम से वनोपज की अर्थव्यवस्था चलती है, उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। सरकार को जवाब देना चाहिए,”
— रूपजी, अध्यक्ष, किसान मोर्चा
ग्रामीणों ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई और कहा कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन की राह भी अपना सकते हैं।