नेलंगुर में ITBP की नई COB की स्थापना और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
नारायणपुर/ नेलंगुर (छत्तीसगढ़), 29 अप्रैल 2025: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 45वीं वाहिनी ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित नक्सल प्रभावित नेलंगुर क्षेत्र में सुरक्षा और जनकल्याण की दिशा में एक अहम पहल की है। 23 अप्रैल 2025 को 45वीं वाहिनी द्वारा इस क्षेत्र में एक नई कंपनी ऑपरेटिंग बेस (COB) की स्थापना की गई, जिसे स्थानीय लोगों ने स्वागतयोग्य और सकारात्मक कदम बताया है।
COB की स्थापना के कुछ ही दिनों बाद, ITBP ने “Winning Hearts and Minds” अभियान को आगे बढ़ाते हुए 29 अप्रैल को नेलंगुर गांव में एक भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास को प्रगाढ़ बनाना रहा।
शिविर का आयोजन 45वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री राजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में, COB कमांडर श्री प्रदीप चौहान एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिसिल पप्पाचन की अगुवाई में किया गया। ITBP की मेडिकल टीम ने शिविर में आने वाले ग्रामीणों का समर्पण के साथ उपचार किया।
इस चिकित्सा शिविर में नेलंगुर, कुकोडी (छत्तीसगढ़) और गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कुल 50 मरीजों को परामर्श और मुफ्त दवाएं प्रदान की गईं, जिनमें 13 पुरुष, 27 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल थे।
45वीं वाहिनी द्वारा उठाए गए इस प्रयास को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विश्वास बहाली की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। यह पहल न केवल सुरक्षा का आश्वासन देती है, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास की संभावना को भी मजबूत करती है।
ITBP ने भविष्य में भी ऐसे और शिविरों, बाल कार्यशालाओं तथा महिलाओं एवं युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया है। यह पहल सुरक्षा बलों की संवेदनशील और विकासोन्मुख भूमिका का सशक्त उदाहरण है।