Wednesday, May 28, 2025

रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल

- Advertisement -spot_img

जेलवाड़ी में आईटीबीपी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, जवानों ने दिखाई सेवा भावना…

नारायणपुर, 29 अप्रैल। देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए एक बार फिर मानवता का परिचय दिया। नारायणपुर के जेलवाड़ी स्थित सामरिक मुख्यालय में 53वीं एवं 45वीं वाहिनी द्वारा जिला चिकित्सालय नारायणपुर के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का नेतृत्व 53वीं वाहिनी के सेनानी संजय सिंह एवं 45वीं वाहिनी के सेनानी राजीव गुप्ता ने किया। इस दौरान कुल 15 जवानों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर जरूरतमंदों को जीवनदान देने की पहल की।

“रक्तदान, जीवनदान भी और आत्मसंतोष भी”
शिविर को संबोधित करते हुए सेनानी संजय सिंह ने कहा कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद को नया जीवन देता है, बल्कि रक्तदाता को भी आत्मिक संतुष्टि प्रदान करता है। उन्होंने यह भी बताया कि शरीर में निरंतर नया रक्त बनता रहता है, इसलिए समय-समय पर रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है।

चिकित्सा टीम का रहा सराहनीय योगदान
इस शिविर में जिला चिकित्सालय की ओर से डॉ. सुधांशु गुप्ता (पैथोलॉजिस्ट) और डॉ. राहुल कुमार (सीएमओ) सहित चिकित्सा दल ने अहम भूमिका निभाई। सेनानी संजय सिंह ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सा टीम और आयोजन में सहयोग देने वाले समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

10:31