Tuesday, May 20, 2025

जनदर्शन में उमड़ी भीड़, ग्रामीणों ने रखीं समस्याएं

- Advertisement -spot_img

जनदर्शन में उमड़ी भीड़, ग्रामीणों ने रखीं समस्याएं…

कलेक्टर ने दिया त्वरित निराकरण का भरोसा…

नारायणपुर. जिले में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने एक-एक करके सभी आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

इस दौरान जिले के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने सड़कों के निर्माण में हो रही देरी, नल-जल योजनाएं, आवास निर्माण, विद्युत खंभे, भूमि विवाद, अनुकंपा नियुक्ति, स्कूल भवन की मांग, वन अधिकार पट्टा, सिंचाई सुविधा, आधार कार्ड जैसी जनहित की समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए।

ग्राम बिंजली के ग्रामीणों ने कृषि विज्ञान केंद्र तक सड़क निर्माण में देरी की शिकायत की, वहीं नरिया कोडोली के लोगों ने भी अधूरी सड़क पर ध्यान देने की मांग की।
सुलेंगा धौड़ाई पंचायत के सरपंच ने पाइपलाइन, नल जल योजना, सीसी सड़क व बाजार शेड की मांग रखी।
बागडोंगरी के पियाराम जूर्री ने प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने और स्वयं के खर्च की गई राशि की वापसी की गुहार लगाई।
बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने आर्थिक सहायता की मांग की।
गुडरीपारा के ग्रामीणों ने विद्युत पोल व भुगतान में कटौती की शिकायत की।

इसके अलावा वार्ड 10 मुरियापारा, नाउमुंजमेटा, गरावण्ड, महावीर चौक, बोरगांव, झारा उड़ीदगांव, बोरपाल, डुमरतराई सहित कई गांवों व वार्डों से आए लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आधार पंजीयन, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, तथा तेन्दूपत्ता की राशि के नगद भुगतान जैसे विषयों पर आवेदन प्रस्तुत किए।

कलेक्टर ममगाईं ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए और ग्रामीणों को समय पर समाधान मिले।

“जनदर्शन आमजन की सीधी भागीदारी का माध्यम है। प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें,” — कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं

जनदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, जनप्रतिनिधि और युवा भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर ने सभी को भरोसा दिलाया कि शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

11:32