निर्माण कार्यों को बरसात पूर्व पूरा करने तथा बुनियादी सेवाओं की गति तेज करने के निर्देश…
नारायणपुर, 29 अप्रैल। जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुशासन तिहार में प्राप्त हुए आवेदनों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्माण व विकास कार्यों को आगामी बरसात से पहले पूर्ण कराने की सख्त हिदायत दी।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2016-23 और 2024-25 में स्वीकृत आवासों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही पेयजल, सड़क निर्माण, सौर ऊर्जा, नल-जल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, आंगनबाड़ी भवन, तथा आश्रम छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली।
नक्सल क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करने के निर्देश
कलेक्टर ने नक्सल पीड़ित पुनर्वास योजना, सीएसआर व एससीए मद से स्वीकृत कार्यों, और जनपद पंचायत ओरछा के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (लखपति महिला), अमृत सरोवर योजना, पोषण पुनर्वास केंद्र और जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
छात्रावासों में सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर ममगाईं ने आदिवासी विभाग के छात्रावासों में शौचालय, स्नानागार, सोलर लाइट, खेल सामग्री, कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, और फर्नीचर जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
विद्युत और सड़क सुविधा पर जोर
कलेक्टर ने ग्राम परलभाट, गोमागाल ओरछा, गरावण्ड और नरिया कोडोली सहित विभिन्न गांवों में सड़क और विद्युत व्यवस्था को सुधारने तथा लंबित मरम्मत कार्यों के लिए राशि का भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
अबुझमाड़िया युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण
विशेष पिछड़ी जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में कलेक्टर ने अबुझमाड़िया युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने और ग्राम कारकानार में विद्युत कनेक्शन व नलकूप खनन कराने के निर्देश दिए। वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत प्राप्त दावों की स्थिति पर भी उन्होंने विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर, एसडीएम अभयजीत मंडावी, सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।