पालकी गांव में 3 साल से खड़ा Jio टॉवर, अब तक नहीं मिली नेटवर्क सेवा…
ग्रामीणों को मोबाइल, इंटरनेट और ऑनलाइन सेवाओं में हो रही दिक्कत…
नारायणपुर | 17 अप्रैल 2025
जिले के ग्राम पंचायत पालकी में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से तीन साल पहले Jio का मोबाइल टॉवर लगाया गया था। लेकिन हैरानी की बात है कि यह टॉवर आज तक चालू नहीं हो पाया। इससे गांव के सैकड़ों लोग मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट जैसी जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब टॉवर लगाया गया था, तब उम्मीद जगी थी कि अब संचार और डिजिटल सेवाएं आसान हो जाएंगी। लेकिन समय बीतता गया, और टॉवर जस का तस खड़ा रह गया—बिना किसी नेटवर्क के।
ऑनलाइन पढ़ाई और बैंकिंग सबसे ज्यादा प्रभावित
स्कूली छात्र-छात्राओं और युवाओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अच्छे नेटवर्क की सख्त जरूरत है। लेकिन सेवा चालू न होने से वे कई बार पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। वहीं, ग्रामीण बैंकिंग और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भी परेशानी झेल रहे हैं।
प्रशासन और कंपनी से नहीं मिला कोई जवाब
ग्रामीणों ने कई बार पंचायत से लेकर जिले के अधिकारियों और Jio कंपनी से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस जवाब या कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि टॉवर तो ‘सजावट’ बनकर रह गया है, लेकिन फायदा कुछ नहीं हुआ।
अब ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द टॉवर को सक्रिय किया जाए, ताकि वे भी डिजिटल इंडिया के सपनों से जुड़ सकें।