नारायणपुर जिले को मिली आठ निर्माण कार्यों की सौगात
राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने सोमवार को नारायणपुर विकासखंड के गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर जिलेवासियों को 91 लाख 8 हजार 128 रुपये की लागत से स्वीकृत आठ विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी।
इस अवसर पर श्री कश्यप ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें शामिल हैं:
- हल्बा समाज भवन के समीप सांस्कृतिक मंच निर्माण – 3 लाख रुपये
- हल्बा समाज भवन के समीप शेड निर्माण – 2 लाख रुपये
- पुलिस लाइन नारायणपुर में सामुदायिक भवन – 5 लाख रुपये
- नयापारा शिव मंदिर के पास शेड निर्माण – 2 लाख रुपये
- एसपीओ कॉलोनी में नवीन हैण्डपंप खनन – 1.50 लाख रुपये
- गुरुद्वारा के समीप सामुदायिक भवन – 14.64 लाख रुपये
- बखरूपारा में सामुदायिक भवन – 20 लाख रुपये
- गायत्री मंदिर के समीप सामुदायिक शेड – 15 लाख रुपये
इसके अलावा, मंत्री श्री कश्यप ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 27 लाख 94 हजार 128 रुपये की लागत से निर्मित नवीन कंप्यूटर लेब का लोकार्पण भी किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी सहित सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतम पाटिल, अभयजीत मण्डावी, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के संतुलित विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इन विकास कार्यों का संरक्षण कर सामुदायिक भागीदारी से जनहित में उपयोग सुनिश्चित करें।