Wednesday, May 14, 2025

ओरछामेटा में नल-जल योजना से जुड़ी और भी गहराई समस्याएं आई सामने – करकपारा में वाटर टैंक तो है, लेकिन मोटर नहीं

- Advertisement -spot_img
सोलर प्लेट के बाद अब बोर मोटर की कमी से ग्रामीण परेशान, जल संकट गंभीर

नारायणपुर, 20 अप्रैल 2025। ग्राम पंचायत आदेर के अंतर्गत आने वाले ग्राम ओरछामेटा में नल-जल योजना को लेकर ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को तेज हवा से सोलर पैनल क्षतिग्रस्त होने की खबर के बाद, अब करकपारा मोहल्ले के ग्रामीणों ने एक और गंभीर समस्या उजागर की है।

ग्रामीणों द्वारा भेजे गए संदेश और तस्वीर के अनुसार, करकपारा मोहल्ले में वॉटर हेड टैंक तो स्थापित कर दिया गया है, लेकिन बोरवेल में अब तक मोटर नहीं लगाई गई है, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।

“पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग”
करकपारा के ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में वॉटर टैंक तो वर्षों पहले बना दिया गया था, लेकिन आज तक बोर में मोटर नहीं लगाई गई है। इस कारण नल कनेक्शन होते हुए भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गर्मी के इस मौसम में जल संकट और भी गंभीर हो गया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जैसे सोलर प्लेट की मरम्मत की मांग की गई थी, उसी तरह बिना मोटर लगे टैंकों को भी जल्द चालू किया जाए ताकि सभी मोहल्लों में पानी की समस्या का समाधान हो सके।

जनता की गुहार — “जल्द सुध ले प्रशासन”
ओरछामेटा के ग्रामीणों ने एक बार फिर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से अपील की है कि नल-जल योजना के तहत बचे हुए तकनीकी कार्यों को पूरा किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब वे धरातल पर पूरी तरह लागू होकर आम लोगों को लाभ पहुंचाएं।


पृष्ठभूमि:
गौरतलब है कि ओरछामेटा में बीते दिनों तेज हवा के कारण नल-जल योजना की सोलर प्लेट उड़ गई थी, जिससे पानी की आपूर्ति ठप हो गई थी। अब सामने आ रही यह नई समस्या योजनाओं की अधूरी क्रियान्वयन पर सवाल खड़ा कर रही है।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

22:22