Tuesday, May 6, 2025

मुंजमेटा में ITBP 45वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कार्य योजना के तहत पूरक शिविर का सफल आयोजन

- Advertisement -spot_img
ग्रामीणों को दी गई उपयोगी सामग्री, सुरक्षा व स्वच्छता पर भी मिला मार्गदर्शन

नारायणपुर/मुंजमेटा। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की 45वीं वाहिनी द्वारा ग्राम मुंजमेटा में नागरिक कार्य योजना के अंतर्गत पूरक शिविर का आयोजन किया गया। इस जनसेवी पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाना और सुरक्षा बलों एवं स्थानीय नागरिकों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को प्रगाढ़ बनाना रहा।

शिविर के दौरान लगभग 80 ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिसमें उन्हें रेडियो, स्टील बाल्टी, हैज कटर, और फल, सब्जियों एवं धान के बीज जैसी जरूरतमंद सामग्रियाँ वितरित की गईं। इन वस्तुओं से ग्रामीणों के दैनिक जीवन में सहजता और कृषि कार्यों में सहूलियत मिलेगी।

ITBP अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी जागरूकता की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान ITBP अधिकारियों ने सुरक्षा, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए आवश्यक जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि स्वस्थ और जागरूक समाज ही किसी भी क्षेत्र के समुचित विकास की नींव है।

ITBP की पहल बनी उदाहरण
ITBP की 45वीं वाहिनी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सुरक्षा बलों की जनसंपर्क की नीति को मजबूत करता है, बल्कि सीमावर्ती और आंतरिक इलाकों में विकास की नई किरण भी पहुँचाता है।
बल द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सके और वे मुख्यधारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें।

स्थानीय ग्रामीणों ने ITBP का जताया आभार
शिविर में शामिल ग्रामीणों ने ITBP के इस मानवीय कदम की खुले दिल से सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल से उन्हें न केवल सहायता मिलती है, बल्कि सुरक्षा बलों के प्रति भरोसा और आत्मीयता भी बढ़ती है।


 

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

01:44