Friday, May 2, 2025

नारायणपुर में जैविक कीट नियंत्रण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

- Advertisement -spot_img

कृषि में सतत और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से कीट प्रबंधन पर विशेषज्ञों की महत्वपूर्ण जानकारियाँ

नारायणपुर। शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 19 अप्रैल को “जैविक नियंत्रण में कृषि कीट प्रबंधन के लिए एक अनुकूलित विधि” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मेश्राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना और छत्तीसगढ़ राज्य गीत से की गई।

विशेषज्ञों ने दी उपयोगी जानकारियाँ
कार्यशाला में डॉ. लंकेश यशवंत भाईसारे, कीट वैज्ञानिक, कोरची (महाराष्ट्र) और डॉ. आशीष कुमार नेताम, सहायक प्राध्यापक, भानुप्रताप देव शासकीय महाविद्यालय कांकेर, रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित थे।
डॉ. नेताम ने इंसेक्ट क्लासिफिकेशन और इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट (IPM) के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी, वहीं डॉ. भाईसारे ने बेनिफिशल इंसेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्रों को अपने अनुभवों से अवगत कराया।

छात्रों को किया गया प्रेरित
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. कुंजाम ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ छात्रों के समग्र विकास में सहायक होती हैं और यह ज्ञान के आदान-प्रदान का बेहतर मंच प्रदान करती हैं।
मुख्य अतिथि नरेंद्र मेश्राम ने कार्यशाला की सराहना करते हुए छात्रों से आग्रह किया कि वे ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर ज्ञानवर्धन करें।

रचनात्मक प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया उत्साह
कार्यशाला के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, और कीट प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

  • पोस्टर प्रतियोगिता: प्रथम — वंदना कुमेटी, द्वितीय — ऋषिराज
  • रंगोली प्रतियोगिता: प्रथम — रीनू, द्वितीय — निकिता
  • कीट प्रदर्शनी: प्रथम — शिवानी देवांगन, द्वितीय — रजत मंडल

लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने लिया सहभागिता
कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों के करीब 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संवादात्मक सत्र में विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे और कीट प्रबंधन के व्यावहारिक पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की।

समापन और सम्मान
कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार राव ने किया और समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह वितरित किए गए।
धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत साहू (अतिथि सहायक प्राध्यापक, जंतु विज्ञान) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण — संजय कुमार पटेल, कपिल साहू, खुशबू साहू, बबीता सिंह, डॉ. हरिशंकर, डॉ. विजय तिवारी समेत अन्यजन उपस्थित रहे।


 

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

19:26