मरकुड़-जड्डा जंगल में हुए विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत, एक घायल; नक्सल विरोधी अभियान का असर
नारायणपुर, 19 अप्रैल 2025।
जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी माड़ बचाओ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 04 अप्रैल 2025 को ग्राम मरकुड़-जड्डा जंगल में हुए आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल तीन माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई थाना कोहकामेटा क्षेत्र के अंतर्गत की गई है।
इस घटना में कानागांव निवासी राजेश उसेण्डी की मौत हो गई थी, जबकि रामलाल कोर्राम घायल हुए थे। दोनों ग्रामीण फलझाड़ू तोड़ने जंगल गए थे, जहां नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गए।
गिरफ्तार माओवादी सहयोगी इस प्रकार हैं:
- बंडू ध्रुवा उर्फ सोनू पिता स्व. आवड़े राम ध्रुवा (उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम मरकुड़
- झुरू महाय पिता स्व. इरपा महाय (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम मरकुड़
- जूरू नुरेटी पिता लिमसू नुरेटी (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम करकाबेड़ा
तीनों आरोपी कुतुल एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय सहयोगी के रूप में माओवादी संगठन के लिए कार्यरत थे।
प्रेसर IED से मचा था हड़कंप
04 अप्रैल को हुए विस्फोट में राजेश उसेण्डी और रामलाल कोर्राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था।
पुलिस ने मनोवैज्ञानिक रणनीति से कबूल करवाया जुर्म
थाना कोहकामेटा में दर्ज मामले (क्र. 15/2025) की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक पूछताछ व साक्ष्यों के आधार पर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपियों पर दर्ज प्रकरण:
धारा 191(2), 191(3), 190, 103, 109 बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। माड़ बचाओ अभियान के तहत आगे भी इस प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।