नारायणपुर, 11 दिसंबर 2024: रामकृष्ण मिशन आश्रम के नवनिर्मित एस्ट्रोटर्फ मैदान में आयोजित 29वीं राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के दूसरे दिन पंजाब और पश्चिम बंगाल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल ने पंजाब को 6-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।
पहले हाफ में पश्चिम बंगाल की जर्सी नंबर 7, रिम्पा हल्दार ने 13वें और 14वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। इस दौरान पंजाब की जर्सी नंबर 4, तेनसुबाम नीलाम को दो यलो कार्ड मिलने के कारण रेड कार्ड दिखाया गया और वह मैच से बाहर हो गईं।
हॉफ टाइम तक 2-0 के स्कोर के साथ पश्चिम बंगाल का दबदबा बना रहा। हाफ टाइम के बाद, 55वें मिनट में रिम्पा हल्दार ने अपना हैट्रिक पूरा किया और टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद, 62वें मिनट में पश्चिम बंगाल ने 4वां गोल दागा। रिम्पा हल्दार ने एक और गोल कर अपनी टीम को 5-0 की बढ़त दिलाई, और अंत में जर्सी नंबर 23, तानिया कांति ने 6वां गोल किया, जिससे स्कोर 6-0 हो गया और मैच समाप्त हुआ।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब रिम्पा हल्दार को मिला, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल किए। इस मैच में लगभग 1200 दर्शक उपस्थित रहे।