Friday, July 11, 2025

नारायणपुर में लिखी जा रही विकास की नई इबारत, केदार कश्यप ने ‘जन चौपाल’ में बड़े ऐलान किए

- Advertisement -spot_img

रेल कनेक्टिविटी, सड़क जाल और रोजगार पर केंद्रित रणनीति पेश; उद्योगपतियों ने दिया सहयोग का भरोसा…

नारायणपुर।
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शनिवार को आयोजित IBC24 की जन चौपाल में छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं विधायक केदार कश्यप ने जिले में नए विकास-युग की शुरुआत का ऐलान किया। उन्होंने मंच से कहा,

“नारायणपुर अब सिर्फ बस्तर का पिछड़ा हिस्सा नहीं रहेगा। यहाँ विकास की बारात निकलेगी — रेल आएगी, सड़कें आएंगी, और हर हाथ को काम मिलेगा।”

रेल नेटवर्क से जुड़ेगा बस्तर

कश्यप ने रेल कनेक्टिविटी को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि योजना में बस्तर को रेल नेटवर्क से जोड़ने का प्रस्ताव है। इससे आवागमन सुविधाजनक बनेगा और व्यापार, कृषि, कुटीर उद्योगों और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।

सड़कें होंगी मजबूत और सुदृढ़

सड़क योजना को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार बस्तर के दूर-दूरस्थ इलाकों तक सड़क नेटवर्क को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

“नारायणपुर जैसे जिले अब देश के विकास मानचित्र पर केंद्र में होंगे,” उन्होंने कहा।

रोजगार एवं निजी निवेश को मिलेगी बढ़त

इस मौके पर निजी क्षेत्र के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भी अपना सहयोग जलवाया।

  • मानसरोवर सुपरमार्केट ने बताया कि उन्होंने अब तक 250 से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान किया है, और आगे भी संकल्पित हैं।
  • जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने नारायणपुर में स्थानीय स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल रोजगार मॉडल को प्रभावी बनाने का भरोसा दोहराया।

संवाद में दिखा जन-जन की भागीदारी

कार्यक्रम में जिले भर से आए सैकड़ों नागरिक, व्यापारी, पत्रकार, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि ने खुले मंच पर प्रत्यक्ष सवाल पूछकर, सुझाव देकर चर्चा को सार्थक बनाया।
IBC24 की इस पहल को प्रभावशाली जनसंवाद बताया गया जिसमें समाज, सरकार और संस्थाएं आमने-सामने संबंध बना रही हैं।

सार्थक समापन

कश्यप ने इस पहल को बस्तर के भविष्य का संवाद बताते हुए कहा,

“जन चौपाल केवल एक कार्यक्रम नहीं, यह एक संवाद है — बस्तर के भविष्य को लेकर।”

इस मंच ने नारायणपुरवासियों में विश्वास पैदा कर दिया कि अब विकास की गति यहां स्थिर नहीं होगी, बल्कि रेल, सड़क और रोजगार को लेकर परिवर्तन की राह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

14:31