छह वर्षों से जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में कर रहा था सक्रियता, नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…
नारायणपुर।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सक्रियता दिखा रही नारायणपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2021 में अमदई घाटी के जंगलों में हुई मुठभेड़ में शामिल रहे एक कुख्यात माओवादी को पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए माओवादी की पहचान जयसिंह उर्फ सोमनाथ सलाम (55 वर्ष), निवासी आदेरबेड़ा, थाना बारसूर, जिला बीजापुर के रूप में हुई है। वह पिछले 6-7 वर्षों से अमदई एरिया कमेटी के अंतर्गत जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में सक्रिय था।
मुठभेड़ में कमांडर साकेत हुआ था ढेर
ज्ञात हो कि 15 नवंबर 2021 को ग्राम बांहकेर के पहाड़ी जंगलों में पुलिस पार्टी पर घात लगाकर की गई फायरिंग की घटना में यह माओवादी शामिल था। उसी मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली कमांडर साकेत मारा गया था। पुलिस ने इस घटना को थाना छोटेडोंगर क्षेत्र का मामला बताया है।
जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 19 जून 2025 को छोटेडोंगर पुलिस एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम ग्राम बेचा-हितुलवाड़ क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान हितुलवाड़ के पहाड़ी जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा।
सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे मौके पर ही हिरासत में लिया। प्रारंभ में संदिग्ध ने पहचान छिपाने की कोशिश की, परंतु बाद में उसने अपना नाम जयसिंह उर्फ सोमनाथ सलाम बताया। जब उसे कड़ेनार कैम्प लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, तब उसने स्वीकार किया कि वह पिछले छह-सात वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ा है और आदेरबेड़ा जनताना सरकार का अध्यक्ष है।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
पूछताछ में उसने 2021 की अमदई मुठभेड़ में शामिल होने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही और अपराध की स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इन धाराओं में दर्ज है मामला
गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ थाना छोटेडोंगर में अपराध क्रमांक 23/2021 के तहत गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज है, जिनमें शामिल हैं –
- धारा 147, 148, 149, 307 भारतीय दंड संहिता (IPC)
- धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
- धारा 13(1), 20, 23(1), 38(1)(2), 39(1) यूएपीए (विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम)
सुरक्षा बलों की कार्रवाई सराहनीय
छोटेडोंगर पुलिस और आईटीबीपी बल की सामूहिक कार्यकुशलता और सतर्कता की बदौलत इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी संभव हो सकी है। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को जिले में नक्सल विरोधी अभियान के लिए बड़ी सफलता करार दिया है।