भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम, वक्ताओं ने मुखर्जी के राष्ट्रहित में योगदान को किया याद…
नारायणपुर, 23 जून – भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय नारायणपुर में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम ने डॉ. मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और एक भारत की परिकल्पना को समर्पित था। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया।
भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य गौतम गोलछा ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को भारतीय एकता का प्रतीक बताया और कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
सभा का संचालन भाजपा जिला महामंत्री संदीप कुमार झा ने किया, वहीं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमनाथ उसेंडी ने आभार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा सहित संजय नंदी, जगन्नाथ यादव, कमलजीत सिंह आहुजा, पंकज जैन, किशोर आर्य, जैकी कश्यप, प्रशांत सिंह, अनुराग पांडेय, बिंदेश पात्र, सोनाराम साहू, मोदनारायण झा, साधन भद्र, गोविन्द सिंह राठौर, राहुल पटेल, उज्ज्वल सोनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के आदर्शों को आत्मसात कर देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया।