बावड़ी गांव में 14 से 16 अप्रैल तक आयोजित होगा देव जातरा महोत्सव…
अबूझमाड़ अंचल के 175 गाँवों के देवी-देवताओं का होगा समागम…
नारायणपुर, 14 अप्रैल:
जिला नारायणपुर के ग्राम बावड़ी में 14 से 16 अप्रैल तक देव जातरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह पारंपरिक उत्सव अबूझमाड़ अंचल की धार्मिक आस्था, लोकसंस्कृति और सामूहिकता का अनोखा उदाहरण है, जिसमें आसपास के 175 गाँवों के देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है।
देव जातरा की शुरुआत 14 अप्रैल, सोमवार को देव आगमन से होगी। इसके पश्चात 15 अप्रैल, मंगलवार को देव पूजा, अर्जी एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा। 16 अप्रैल, बुधवार को विदाई समारोह के साथ यह तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न होगा। आयोजन स्थल ग्राम बावड़ी, जिला नारायणपुर में स्थित काली माता मंदिर परिसर रहेगा।
ग्रामवासियों के अनुसार, बावड़ी गांव का ऐतिहासिक महत्व भी इस आयोजन से जुड़ा है। लोककथाओं के अनुसार लगभग 600 वर्ष पूर्व गांव में पड़े भयंकर अकाल के समय एक अंजान व्यक्ति द्वारा माँ काली की एक छोटी मूर्ति गाँव में दी गई थी, जिसके बाद गाँव में जल स्रोत फूटने लगे और जीवन पुनः बहाल हुआ। तभी से गांव का नाम ‘बावड़ी’ पड़ा।
सन् 2020 में रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के सहयोग से यहाँ भव्य मंदिर का निर्माण हुआ, जो आज अबूझमाड़ क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक केंद्र बन चुका है।
ग्राम बावड़ी में हर तीन वर्षों में आयोजित होने वाला यह आयोजन ‘फूल जातरा’ के नाम से भी जाना जाता है। इसमें श्रद्धालुओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल होते हैं।
आयोजन समिति द्वारा समस्त श्रद्धालुओं को सहपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है।