उत्तराखंड ने पॉन्डिचेरी को 5-1 से दी करारी शिकस्त, अनिमेष यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
नारायणपुर, 14 अप्रैल 2025:
स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के अंतर्गत सोमवार को ग्रुप-ई का अंतिम लीग मुकाबला उत्तराखंड और पॉन्डिचेरी के बीच रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड, नारायणपुर में खेला गया। इस रोमांचक मैच को देखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मंत्री कश्यप ठीक 4 बजे मंच पर पहुंचे, जहां आश्रम परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने 4:05 बजे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मैदान में जाकर परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान आश्रम के सचिव महाराज और नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा भी साथ मौजूद रहे। मैच का शुभारंभ ठीक 4:15 बजे हुआ।
मैच की शुरुआत से ही उत्तराखंड की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया और पहले हाफ में अनिमेष यादव ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ की शुरुआत में प्रियांशु चौधरी ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। पॉन्डिचेरी के कप्तान हरिहरन ने 65वें मिनट में एक गोल कर स्कोर को 2-1 तक पहुँचाया, लेकिन उत्तराखंड ने मैच पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा।
70वें मिनट में पॉन्डिचेरी की एक गलती के कारण उत्तराखंड को पेनल्टी मिली, जिसे अनिमेष यादव ने गोल में बदलकर स्कोर 3-1 कर दिया। इसके बाद 75वें मिनट में एक और गोल कर अनिमेष ने हैट्रिक पूरी की और स्कोर 4-1 कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में लोकेश जोशी ने एक और गोल कर उत्तराखंड को 5-1 से विजयी बना दिया।
अनिमेष यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उत्तराखंड की इस बड़ी जीत के साथ ग्रुप-ई चरण का समापन हुआ।
आगामी मुकाबले की जानकारी:
15 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे, ग्रुप-एफ का अंतिम मैच दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच खेला जाएगा।