नक्सली साजिश नाकाम: जंगल में लगाए थे 5-5 किलो के दो IED, चार गिरफ्तार, सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता
नारायणपुर | 16 अप्रैल
जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। घने जंगलों में छिपाकर रखे गए 5-5 किलो वजनी दो IED बम बरामद किए गए। कार्रवाई में डीआरजी और बीडीएस की संयुक्त टीम ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बालक भी शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, 11 अप्रैल को डीआरजी नारायणपुर, कोण्डागांव और जगदलपुर की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए ग्राम कुमुराडी की ओर रवाना हुई थी। 14 अप्रैल को वापसी के दौरान मकसोली के पास सड़क किनारे IED लगे होने की आशंका पर घेराबंदी कर थाना धनोरा को सूचित किया गया।
थाना प्रभारी बीडीएस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घेराबंदी कर चार संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे माओवादियों के निर्देश पर IED लगाने आए थे और जंगल में छिपे हुए थे।
बरामदगी में ये सामान मिला:
- 2 नग कुकर IED (प्रत्येक वजन लगभग 5 किलो)
- 2 डेटोनेटर
- 24 नग बैटरी सेल
- नक्सली पर्चे
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- लखमा राम कोर्राम (26), निवासी आसनार
- सामलाल वड्डे (20), निवासी कोड़पार गोमागाल
- लच्छु राम वड्डे (30), निवासी कोड़पार गोमागाल
- एक विधि विवादित बालक
पूछताछ में किया कबूल:
गिरफ्तार नक्सली मिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहे थे। उनका काम पुलिस कैंप, सड़क निर्माण व अन्य विकास कार्यों में बाधा पहुंचाना, रोड काटना, नक्सली बैनर लगाना, राशन इकट्ठा करना और सामग्री पहुंचाना था। कुछ दिन पहले नक्सली सुखलाल, पण्डी, रामा, रैनू बली सहित अन्य माओवादियों से मीटिंग के बाद IED उन्हें सौंपे गए थे।
साल 2025 में अब तक बरामद हुए 18 IED
इस बरामदगी के साथ जिले में इस वर्ष अब तक 18 से अधिक IED नष्ट किए जा चुके हैं। कुकर बमों को बीडीएस टीम ने सुरक्षात्मक मानकों के तहत मौके पर निष्क्रिय किया।
आपराधिक मामला दर्ज
थाना धनोरा में आरोपियों के खिलाफ धारा 61, 3(5) बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
व्यू:
सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया। जंगलों में माओवादियों की लगातार हलचल चिंता का विषय है, लेकिन लगातार मिल रही कामयाबी इस बात का संकेत है कि सुरक्षा बल माओवाद पर दबाव बनाए हुए हैं।