नारायणपुर, 19 दिसंबर 2024 – माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से डीहीपारा-ओकपाड़ के जंगल में आईईडी ब्लास्ट किया गया, हालांकि इस विस्फोट में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी अधिकारी और जवान सुरक्षित हैं।
यह घटना थाना कोहकामेटा क्षेत्र के तहत हुई, जब जिला पुलिस बल और 53वीं वाहिनी आईटीबीपी की संयुक्त टीम मोहंदी से एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर ग्राम डीहीपारा और ओकपाड़ की ओर रवाना हुई थी। सुरक्षा बलों के द्वारा सर्चिंग अभियान के दौरान जब वे डीहीपारा-ओकपाड़ के बीच जंगल में पहुंचे, तो माओवादियों ने आईईडी विस्फोट किया। हालांकि, विस्फोट से कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ और सभी सुरक्षित रहे।
सूत्रों के अनुसार, माओवादियों द्वारा यह आईईडी ग्रामीणों और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था। पहले भी इस क्षेत्र में आईईडी विस्फोट के कारण कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं। घटना स्थल से पुलिस ने विस्फोटशुदा पाईप, बिजली वायर और अन्य अवशेष बरामद किए हैं।
इस आईईडी ब्लास्ट के पीछे माओवादियों की बौखलाहट मानी जा रही है, क्योंकि सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में संचालित नक्सल विरोधी अभियान में उन्हें लगातार सफलता मिल रही है। माओवादी अपने गढ़ों को ध्वस्त होते देख अब कायराना हरकतों का सहारा ले रहे हैं।
इस घटना के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस और सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान जारी है।