नारायणपुर, 19 दिसंबर 2024 – छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित अबुझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कच्चापाल में इस वर्ष का सातवां नवीन कैम्प स्थापित किया गया है। इस कैम्प की स्थापना से क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। इसके साथ ही नक्सल उन्मूलन अभियान में भी तेजी आएगी।
नारायणपुर पुलिस के दिशा-निर्देशन में डीआरजी, बस्तर फॉईटर और बीएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा यह कैम्प स्थापित किया गया है। इस कैम्प की स्थापना से क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह और सुरक्षा का माहौल बना हुआ है, साथ ही नक्सल विरोधी अभियान में भी तेज़ी आएगी।
ग्राम कच्चापाल में नवीन कैम्प के खुलने से क्षेत्र के आसपास के गांवों में शासन की विभिन्न योजनाओं का समग्र रूप से विस्तार होगा। विशेष रूप से ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता से पहुंचाया जाएगा, और जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया, बीएसएफ के सेनानी नवल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक विनय कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
नवीन कैम्प की स्थापना से अबुझमाड़ क्षेत्र के विकास कार्यों में गति मिलेगी और ग्रामीणों को नक्सली भय से मुक्ति प्राप्त होगी, जिससे उन्हें एक सुरक्षित और स्वतंत्र जीवन जीने का अवसर मिलेगा।