नारायणपुर : 22 दिसंबर 2024, कल, 21 दिसंबर 2024 की रात 9:15 बजे झाराघाटी क्षेत्र में एक माइंस ट्रक (नंबर CG04 NF 4359) में आगजनी की घटना हुई। जानकारी के अनुसार, यह ट्रक दिन में लगभग 4 बजे खराब हो गया था और कुछ समय बाद अज्ञात लोगों ने इसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है और मामले की विस्तृत जानकारी शीघ्र प्रदान की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस ट्रक के बारे में पहले जानकारी दी गई थी, वह घटना से कुछ देर पहले ही बनकर निकल गई थी। दूसरी खराब ट्रक को निशाना बनाकर आगजनी की गई है। आशंका है कि इस घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है, जो इस क्षेत्र में अपनी गतिविधियां बढ़ाने कर रहे हों।
पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है और इस घटना के कारणों की पुष्टि जल्द की जाएगी।