नारायणपुर। शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल में एसबीआई फाउंडेशन और स्वयंसेवी संस्था परिवर्तन समाज विकास समिति, नारायणपुर द्वारा एक दिवसीय स्वच्छ भारत और जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य बी. सी. देहारी के मार्गदर्शन में किया गया।
अभियान के तहत बच्चों को संतुलित पोषण आहार, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया गया। इसके अलावा पर्यावरण स्वच्छता को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला एसबीआई समन्वयक तरुण साहू, डॉक्टर लक्ष्मीनारायण साहू, फार्मेसिस्ट मोमबत्ती मंडावी, स्टाफ नर्स रूखमणि नाग, प्रयोगशाला टेक्निशियन मनीषा नाग और पायलट दिनेश साहू की टीम ने छात्रों को प्रैक्टिकल माध्यम से स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को समझाया।
इस जागरूकता अभियान में कुल 410 छात्रों ने भाग लिया और वे बहुत ही प्रसन्न और रुचिपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए। विद्यालय के सभी शिक्षकगण भरतचंद्र देहारी, राजकुमार देवांगन, आशीष साहू, कुलेश्वर नेताम, चोवालाल देवांगन, अनुज साहू, महेंद्र साहू और सालुन किस्पोट्टा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।