नक्सलियों का हमला: कच्चापाल में रोड निर्माण सुरक्षा में लगी डीआरजी टीम पर IED ब्लास्ट, दो जवान घायल
नारायणपुर, 20 दिसंबर 2024: जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के कच्चापाल में सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा में तैनात डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) टीम पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में डीआरजी के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों को तत्काल कड़ी सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
यह घटना कच्चापाल में हो रहे सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान कर रही डीआरजी टीम को निशाना बनाकर की गई है। प्रशासन ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की बात कही है। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।