राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी: पहले सेमीफाइनल में मणिपुर ने बंगाल को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
नारायणपुर 21 दिसंबर 2024: राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल में मणिपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला 21 दिसंबर, शनिवार को सुबह 9 बजे खेला गया। खेल के पहले हाफ में दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका और हाफ-time तक स्कोर 0-0 रहा।
द्वितीय हाफ की शुरुआत में, 53वें मिनट में दंगमेई ग्रेस ने मणिपुर के लिए पहला गोल किया। इसके बाद 55वें मिनट में प्रियंका देवी ने दूसरा गोल दागा। 79वें मिनट में हेमन सिल्की देवी ने तीसरा गोल करके मणिपुर को 3-0 से जीत दिलाई। जर्सी नंबर 13, दंगमेई ग्रेस को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
अब, फाइनल में अपनी जगह बना चुकी मणिपुर की टीम का सामना अगले सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल हरियाणा और ओडिशा के बीच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।