Monday, December 23, 2024

बीएसपी रावघाट माइंस में आठवीं खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर, 18 दिसंबर 2024: भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट लौह अयस्क खदान में 16 दिसंबर 2024 को भारतीय खान ब्यूरो के तत्वावधान में “आठवीं खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय खान ब्यूरो द्वारा नामित निरीक्षण दल ने खदान का अवलोकन किया। निरीक्षण दल के संयोजक, उप महाप्रबंधक (एनएमडीसी) श्री सुशांत रामटेक थे, जबकि सदस्य के रूप में श्री दीपांकर साहा और श्री मोतीलाल जाट भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण ध्वजारोहण और शपथ ग्रहण से हुई। इसके बाद महाप्रबंधक श्री अनुपम बिष्ट और खदान प्रबंधक श्री कौशल किशोर गुप्ता ने अतिथियों को खदान में किए जा रहे खनन कार्य और पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

खदान के निरीक्षण के बाद, ग्राम खोडगांव, नारायणपुर में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, खदान के अधिकारी, कर्मचारी और डीएवी स्कूल, नवोदय स्कूल, कस्तूरबा गांधी स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। श्री अनुपम बिष्ट ने स्वागत भाषण दिया और सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

निरीक्षण दल के संयोजक श्री सुशांत रामटेक ने रावघाट प्रबंधन द्वारा पर्यावरण और खनिज संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में पौधारोपण भी किया गया, इसके साथ ही मॉडल, स्लोगन, पोस्टर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई। इस आयोजन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।

विशिष्ट अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार ने रावघाट प्रबंधन द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किए जा रहे कार्यों और खनन कार्य से जुड़ी चुनौतियों तथा उनके समाधान की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन डीएवी स्कूल की व्याख्याता सुश्री सुमन ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (रावघाट) श्री डी. एन. रस्तोगी ने दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री उपेंद्र सिंह, श्री योगेश वर्मा, श्री अविनाश, श्री दिलीप ठाकुर, श्री उमेश लटिया, श्री देवेंद्र मरकाम, श्री मनोज, श्री मधु, श्री अजय, श्री रामा, श्री मोरध्वज, श्री संघरक्षित, श्री प्रदीप, श्री प्रशांत सहित रावघाट के समस्त कर्मचारियों ने सहयोग किया।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page