Monday, December 23, 2024

लाइवलीहुड कॉलेज के विद्यार्थियों ने मनाया सुशासन पखवाड़ा

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर, 17 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य भर में सुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में जिला कौशल विकास प्राधिकरण, लाइवलीहुड कॉलेज और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के सहायक प्राध्यापक एवं जिला संगठक श्री बी. डी. चांडक ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया और कु. देविका एवं साथियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रोजगार अधिकारी एवं प्रभारी जिला परियोजना अधिकारी श्री एम. एल. अहिरवार ने की। इस दौरान सुशासन पर आधारित वाद-विवाद, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे महतारी वंदन योजना, पीएम आवास योजना, जल घर जीवन मिशन के तहत नल से जल योजना आदि के बारे में चर्चा की गई। इन योजनाओं के माध्यम से ‘सबका साथ, सबका विकास’ को साकार किया जा रहा है, और राज्य में पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार के विरुद्ध नीति के जरिए सुशासन की नींव मजबूत हो रही है।

संगोष्ठी में सुशासन से स्मार्ट गवर्नेंस के गुणों जैसे सरलता, नैतिकता, जवाबदेही और पारदर्शिता पर भी विचार किया गया। इसके अलावा, सूचना का अधिकार अधिनियम, राज्य के नीति निर्देशक तत्व और नागरिकों के मौलिक अधिकारों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में लाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page