नारायणपुर, 16 दिसम्बर 2024: जिले में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशन में शासन की धान खरीदी नीतियों के अनुसार किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। जिले में 9 सहकारी समितियों के माध्यम से 17 उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी का कार्य जारी है।
अब तक जिले के 12 हजार 20 पंजीकृत किसानों में से 2 हजार 439 किसानों से कुल 1 लाख 7 हजार 536.80 क्विंटल धान खरीदी की गई है। इस दौरान धान का उठाव भी शुरू हो चुका है, और अब तक 3 हजार क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है।
जिला खाद्य अधिकारी श्री एमडी अलाउद्दीन के अनुसार, जिले के उपार्जन केंद्रों से प्रभावित केंद्रों पर धान के उठाव के लिए परिवहनकर्ताओं को 5 हजार 900 क्विंटल धान उठाने के लिए ट्रांसपोर्ट ऑर्डर (टी.ओ.) जारी किए गए हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि परिवहनकर्ताओं को ट्रक लोडिंग के लिए तत्काल निर्देशित किया गया है।
आज माहका, बिंजली, बेनूर, गढ़बेंगाल और छोटेडोंगर उपार्जन केंद्रों पर गाड़ियों का आवागमन हो रहा है। इसके साथ ही, कस्टम मिलर्स, पार्श्व चावल उद्योग और बरवटिया एग्रो इंडस्ट्रीज को डी.ओ. जारी कर 5 उपार्जन केंद्रों से 3 हजार क्विंटल धान का उठाव किया गया है।