नारायणपुर, 16 दिसम्बर 2024: छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के 15 जिलों के 27 विकासखण्डों में ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि और वर्षभर पोषित आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चिराग परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए पोषण सखी के रूप में महिलाओं का चयन किया गया है।
चयनित महिलाओं को पोषण सखी के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए 11 से 13 दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय उप संचालक कृषि नारायणपुर के सभा कक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम में तकनीकी सहयोगी संस्था पीसीआई के सहयोग से महिलाओं को चिराग परियोजना का परिचय, कुपोषण, संतुलित आहार, और कृषि एवं पोषण के बीच के संबंध को समझाने के साथ-साथ दैनिक आहार में विविधता लाने के लिए सामाजिक व्यवहार परिवर्तन पर भी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सुश्री दुर्गा साहू, ब्लॉक कॉर्डिनेटर पीसीआई और श्रीमती स्वाति सागरवंशी, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास विभाग ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रभारी उप संचालक कृषि श्री लोकनाथ भोयर, सहायक संचालक कृषि श्री शरद कुमार मारकोले, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री गंगेश्वर भोयर और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पोषण सखियों को उनके गांवों में पोषण संबंधी जागरूकता फैलाने और समुदायों को स्वस्थ आहार के प्रति प्रोत्साहित करने में सहायक साबित होगा।