नारायणपुर, 15 दिसंबर 2024: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा नारायणपुर में राज्य शाखा के निर्देशानुसार, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी की अध्यक्षता में 13 दिसंबर को राज्य प्रबंध समिति वर्ष 2024-25 के गठन हेतु एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला कार्यालय कलेक्टर के सभा कक्ष में हुई, जिसमें कुल 33 आजीवन सदस्य उपस्थित हुए।
बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा नारायणपुर के जिला प्रबंध समिति के सदस्यो का चयन किया गया। समिति में श्री कमलजीत आहुजा को चेयरमैन, श्री संजय नंदी को वाईस चेयरमैन, श्री पंकज जैन को कोषाध्यक्ष तथा श्री नरेंद्र मेश्राम को राज्य प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इन सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमीत कुमार गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुंवर, डी.पी.एम. श्री राजीव सिंह बघेल सहित जिले के अन्य आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।