दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़, सर्चिंग जारी
दक्षिण अबूझमाड़, जिला नारायणपुर/दंतेवाड़ा
12 दिसंबर 2024, अपडेट @ 10:00 बजे
अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिलने के बाद विभिन्न जिलों से सुरक्षा बलों के जवान सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान गुरुवार की सुबह तड़के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह से अब तक पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत 10 और 12 दिसंबर 2024 को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी के जवानों, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी।
आज तड़के सुबह 3 बजे से सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। फिलहाल, सर्च अभियान जारी है और अभियान के पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।