नारायणपुर/भाटपाल, 10 दिसंबर 2024। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल के विद्यार्थियों ने आरएमएसए के माध्यम से विद्यालय के प्राचार्य पी एस पात्र के मार्गदर्शन में औद्योगिक भ्रमण पर अपग्रेड लिमिटेड के तत्वावधान में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और जियो टावरों का दौरा किया। यह भ्रमण विद्यालय में चल रहे रोजगार परक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें टेलीकॉम विषय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस भ्रमण के दौरान बच्चों को व्यवसायिक प्रशिक्षक चोवालाल देवांगन के मार्गदर्शन में, वहां के प्रभारी वैंकटेंश सर, आईटीबीपी के महेंद्र साहू और स्टाफ के सहयोग से दूरसंचार क्षेत्र की कार्य प्रणाली और स्प्लाइसिंग के प्रैक्टिकल तरीके सिखाए गए। विद्यार्थियों को यह बताया गया कि दूरसंचार क्षेत्र की वर्तमान उपयोगिता क्या है और इस क्षेत्र में रोजगार के क्या अवसर मौजूद हैं।
गाइडेंस टीम में व्यवसायिक प्रशिक्षक चोवालाल देवांगन के साथ ही ऑफिस स्टाफ और उनकी पूरी टीम ने बच्चों को पूरे उत्साह और निष्ठा के साथ सहयोग प्रदान किया। इस औद्योगिक भ्रमण से बच्चों को रोजगार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जो उनके भविष्य के लिए लाभकारी साबित होगी।